Python Language

Python Language


Python एक High Level Programming Language है,जिसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके ज्यादा इस्तेमाल होने के पीछे का कारण इसका सरल और फ़ास्ट होना है, इसी लिए इसको दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण Language है, Python एक सामान्य उद्देश्य, उच्च स्तरीय, और लोकप्रिय कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है। यह Guido van Rossum द्वारा बनाया गया था, और 1991 में जारी किया गया था। इसका उपयोग, अक्सर सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने, कार्यों को स्वचालित (automate) करने और डेटा विश्लेषण (data analysis) करने के लिए पाइथन का उपयोग किया जाता है। Python एक Open Source High-Level प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है,ओपन सोर्स,यानि इसका इस्तेमाल बिलकुल मुफ्त है,और इसका Source Code सभी के लिए उपलब्ध है,दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेजे की तुलना में यह काफी सरल लैंग्वेज है,जिसमे डेवलपर्स बड़ी आसानी से इसके कोड को Translate कर पाते हैं,