NURSERY TEACHER TRAINING COURSE (NTT)

NURSERY TEACHER TRAINING COURSE (NTT)

NTT का पूरा नाम Nursery Teacher Training होता है ये कोर्स करने के बाद आप नर्सरी क्लास के टीचर बनते है  यह 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता जिसे कम्पलीट करके Nursery अथवा Pre-Primary के शिक्षक बन सकते हैं। इस कोर्स का प्रमुख उद्देश्य, अध्यापक के अन्दर ऐसी Qualities को Develop करना है जिससे वो नर्सरी और प्राइमरी लेवल के बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें बच्चों को पढ़ाने के कई तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही इस कोर्स में यह भी सिखाया जाता है कि बच्चों की साइकोलॉजी क्या है, उनकी Overall Growth के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।