Facilities

Facilities

  • ब्रांडेड पीसी हमारे यहां डेल कंपनी या एचपी कंपनी के ब्रांडेड पीसी की लैब है हर पीसी i3 प्रोसेसर के साथ 4 GB रैम और 128 जीबी SSD के साथ लगाए गए हैं हर  पीसी की हाई-फाई सीट होती है जोकि हैंग होने की प्रॉब्लम भी नहीं होती और लेटेस्ट विंडो 10 के साथ लगाया गया है

  • प्रिंटर की सुविधा।  लैब में बच्चों को प्रिंट स्कैन करना भी सिखाया जाता है और साथ में प्रिंट कैसे निकाला जाता है प्रिंट का क्या साइज होता है यह सब सिखाया जाता है

  • वाईफाई।  पूरे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में हाई स्पीड के साथ वाईफाई की सुविधा दी है जो बीएसएनल का हाई स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड लगवाया गया है
    एक्स्ट्रा टाइम जो बच्चे पढ़ने में कुछ कमजोर होते हैं उनके लिए एक्स्ट्रा टाइम भी दिया जाता है और अच्छे से उनको कोर्स करवा जाता है

  • थ्योरी क्लास हमारे इंस्टिट्यूट में थ्योरी  क्लासेस ली जाती है ताकि बच्चे को प्रैक्टिकल के साथ थ्योरी का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि एग्जाम में थ्योरी  का बहुत ज्यादा महत्व होता है

  • कोर्स नोट्स। हर बच्चे को कोर्स के अनुसार नोट्स दिया जाता है यह हर सिलेबस का नोट्स सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव है हर कोर्स का नोट्स अवेलेबल है

  • मंथली टेस्ट हर बच्चे का मंथली टेस्ट लिया जाता है जोकि ऑनलाइन लिया जाता है ताकि बच्चे का पता चलता रहे की बच्चे ने क्या किया है यह सुविधा हमारा इंस्टिट्यूट दे रहा है

  • प्रैक्टिकल क्लास समय-समय पर प्रोजेक्टर पैर बच्चों की क्लासे ली जाती है ताकि बच्चों को कुछ नया सिखाया जाए

  • जनरेटर की सुविधा हमारे यहां पर जरनैटर की विशेष रुप से सुविधा दी गई है ताकि बच्चों की क्लास मिस ना हो

  • अनुभवी स्टाफ यहां पर लेडीस और जेंट्स दोनों स्टाफ की सुविधा है और अनुभवी स्टाफ रखा गया है ताकि बच्चों को अच्छी तरीके से पढ़ाया जाए

  • एनुअल फंक्शन यहां पर समय-समय पर एनुअल फंक्शन किए जाते हैं जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है

  • लेटेस्ट सॉफ्टवेयर हमारे यहां कंप्यूटर लैब में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ बच्चों को कोर्स करवाया जाता है

  • सीसीटीवी कैमरे की सुविधा  हर लैब में सीसीटीवी कैमरे के लिए सुविधा फुल एचडी के साथ हैं और ऑनलाइन कैमरे को भी मोबाइल के साथ जोड़ा गया है

  • कंप्यूटर लैब  जिसमें 36 ब्रांडेड पीसी लगाए गए हैं क्लास में हर बच्चे को अलग-अलग कंप्यूटर पर काम करवा जाता है

  • लेक्चर रूम  लेक्चर रूम की भी सुविधा है ताकि बच्चों को अच्छे तरीके से शिक्षा दी जाए

  • हार्डवेयर लैब यहां पर कंप्यूटर हार्डवेयर लैब भी है ताकि बच्चों को  कंप्यूटर हार्डवेयर की जानकारी दी जाए

  • मोटिवेशन क्लास यहां पर समय-समय पर सभी बच्चों के मोटिवेशन क्लास ली जाती है ताकि बच्चे भविष्य में सफल हो
  •