CCC Course (3 Month)

CCC Course (3 Month)

सीसीसी कोर्स 
CCC एक कंप्यूटर कोर्स है। सीसीसी कोर्स का आयोजन NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था द्वारा किया जाता है।  इस कोर्स को कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए आरम्भ किया गया है। CCC की फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है। सीसीसी कोर्स की अवधि 80 घंटे होती है। कंप्यूटर साक्षरता बढ़ाने के लिए सीसीसी कोर्स सभी लोगो के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है। सरकारी व प्राइवेट नौकरियों के लिए सबसे अनिवार्य कोर्स है 
देश का कोई भी नागरिक ट्रिप्पल सी कंप्यूटर कोर्स कर सकते है। सीसीसी कोर्स करने के लिए कोई पात्रता और आयु निर्धारित नहीं है। हालांकि इस कोर्स की मान्यता और अधिक बढ़ गयी है क्योंकि आजकल अधिकतर जगहों पर सीसीसी कोर्स डिप्लोमा की आवश्यकता होती है। इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स को करने के लिए संपर्क करें 

CCC Syllabus 2023

कंप्यूटर का परिचय।
जीयूआई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम।
स्प्रेडशीट।
प्रस्तुति।
ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग और ई गवर्नेंस की जानकारी।
डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग।
इंटरनेट और WWW का परिचय।
भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन।
वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व।

CCC Exam Pattern 2023
यदि आप CCC परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किये है और अब आप CCC परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना चाहते हैं तो हम नीचे की तरफ सीसीसी परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से बताएं हैं जिसको आप ध्यान पूर्वक पढ़े।

सीसीसी परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन(MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
सीसीसी परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
सीसीसी परीक्षा के लिए कुल 1 घण्टे (60मिनट) का समय मिलता है।
सीसीसी की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
सीसीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
सीसीसी परीक्षा के लिए प्रत्येक महीने आवेदन कर सकतें है।
सीसीसी की परीक्षा फरवरी से लेकर दिसंबर महीने तक होती है।
CCC परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 50% अंक लाने अनिवार्य है।
50% से कम अंक लाने वाले उम्मीदवार फेल माने जाएंगे।


LICT (Life Institute of Computer Technology (Bhuna)
Helpline No.9813108810