Adobe PageMaker का परिचय
PageMaker एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है जो व्यक्तियों और समूहों को प्रकाशन बनाने और संपादित करने में सक्षम बनाता है. Adobe PageMaker सबसे पहले 1985 में Apple Macintosh पर Aldus द्वारा पेश किया गया इसके बाद इसके कई वर्जन बाजार में जारी किये गए| यदि आप कोई डॉक्यूमेंट बनाना चाहते है तो पेजमेकर पर अपना डॉक्यूमेंट बना सकते है। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग हम कई कामों में कर सकते है। जैसे व्यवसाय या शैक्षिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाते हैं। Adobe PageMaker एक सहायता से हम विभिन्न प्रकार के किताब के डिजाईन,शादी कार्ड, ब्रोसर, पोस्टर ,इन्विटेशन कार्ड इत्यादि को डिजाईन किया जाता है